Hrithik Roshan Not Well एक्टर को इस हालत में देखकर उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं – ऋतिक रोशन ने हाल ही एक तस्वीर शेयर की, जिसे देख फैंस चिंतित हो गए हैं। तस्वीर में ऋतिक बैसाखी का सहारा लिए और कमर में बेल्ट बांधे दिखे। उन्होंने चश्मा लगाया हुआ था और चेहरा भी उदास नजर आ रहा था। इस तस्वीर को देख फैंस ने ऋतिक का हाल-चाल लेना शुरू कर दिया। वो जानने को बेचैन हो उठे कि आखिर एक्टर को हुआ क्या है।
Hrithik Roshan Not Well एक्टर को इस हालत में देखकर उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं – बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई। वैसे अब एक्टर एक इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उनकी मांस-पेशियों में इंजरी हुई, जिसकी वजह से एक्टर के फैंस की टेंशन बढ़ गई है
ऋतिक रोशन ने पोस्ट में लिखा, ‘आप में से कितने लोगों को कभी बैसाखी या व्हीलचेयर की जरूरत पड़ी और इससे आपको कैसा महसूस हुआ? मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने एयरपोर्ट में व्हीलचेयर पर बैठने से इनकार कर दिया था क्योंकि यह उनकी मानसिक मजबूती से मेल नहीं खाती थी. मुझे याद है मैंने उनसे कहा था कि लेकिन डेडा, यह सिर्फ एक चोट है और इसका आपकी उम्र से कोई लेना-देना नहीं है! यह चोट को ठीक करने में मदद करेगी !”
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More