Nirahua Shubhi Sharma Video गाना काफी बोल्ड और रोमांस से भरपूर है – तभी तो निरहुआ के गाने आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। निरहुआ को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
भोजपुरी दर्शकों द्वारा निरहुआ के साथ मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी को बेहद ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस जोड़ी के गाने आये दिन इंटरनेट पर वायरल होते हुए देखने को मिल ही जाते हैं।
Nirahua Shubhi Sharma Video गाना काफी बोल्ड और रोमांस से भरपूर है – इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब ने इंटरनेट का तापमान बढ़ाया हुआ है। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली एक दूजे के साथ जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ (Nirahua Hindustani 3) का एक गाना ‘पाला में लगा के कड़ी’ (Pala Mein Laga Ke Kadi) इन दिनों एक बार फिर से दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस गाने को एक फिर से सर्च करने में लगे हुए हैं।
इस गाने के वीडियो में दिनेश लाल यादव के साथ शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) बंद कमरे में जमकर रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं। फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का ‘पाला में लगा के कड़ी’ गाना काफी बोल्ड और रोमांस से भरपूर है।
ये गाना फिल्म ‘यशी फिल्म्स भोजपुरी’ (Yashi Films Bhojpuri) पर रिलीज किया गया है। इस गाने को दर्शकों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। कई लोग तो इस वीडियो में निरहुआ और शुभी की कैमिस्ट्री को देखने के बाद उनके दिवाने बनते जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More