Home Health Weight Loss Tips ये शरीर में जमा फैट को कम कर...

Weight Loss Tips ये शरीर में जमा फैट को कम कर वजन को घटाने में मदद कर सकता है.

weight-loss-tips

Weight Loss Tips ये शरीर में जमा फैट को कम कर वजन को घटाने में मदद कर सकता है. – वर्तमान समय में मोटापा एक गंभीर समस्या बन चुका है। गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण आजकल ज्यादातर लोग मोटापे से ग्रसित हैं। अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए लोग कई उपाय आजमाते हैं। इसके लिए लोग डाइटिंग से लेकर जिम में वर्कआउट तक, सब कुछ ट्राई करते हैं। लेकिन आप चाहें तो वजन कम करने के लिए कुछ नैचुरल उपायों को भी आजमा सकते हैं।

Weight Loss Tips ये शरीर में जमा फैट को कम कर वजन को घटाने में मदद कर सकता है. – लोग वजन कम करने के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में कुछ ऐसी गलतियां कर लेते हैं जसके कारण मोटापा और अधिक बढ़ने ही लगता है. इसी प्रकार कुछ फ्रूट जूस ऐसे हैं जिन्हें लोग कम वजन के लिए पीते हैं लेकिन यह उल्टा वजन को बढ़ा देते हैं.

​अजवाइन का रस

आयुर्वेद में अनादि काल से अजवाइन का प्रयोग एक हर्बल औषधि के रूप में किया जा रहा है। अजवाइन में कई सारे औषधीय गुण जैसे कि पाइनिन, क्युमिन, डाई पेन्टीन, निकोटिनिक अम्ल इत्यादि पाये जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। कोरोना काल में अजवाइन के जूस का तमाम लोग सेवन कर रहे हैं।इसके जूस से वजन घटाने में मदद मिलती है

गाजर का जूस

वजन घटाने के लिए गाजर का जूस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर गाजर को वेट लॉस जर्नी में आसानी से शामिल कर सकते हैं। यह जड़ वाली सब्जी फाइबर से भरपूर होती है और इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। जो वजन कंट्रोल करने में सहायक है।

अदरक पानी

अदरक को स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी मानी जाता है. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो सुबह अदरक वाले पानी का सेवन कर सकते हैं. अदरक में पोटैशियम फोलेट जिंक और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं.

वजन कम करने फलों का सेवन कैसे करें
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, फ्रूट जूस पीने की बजाय फलों को काटकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. जब फलों का जूस निकाला जाता है तब उन्हें पीसा या कुचला जाता है और फिर छानकर अलग कर लिया जाता है. इससे फलों में मौजूद फाइबर अलग हो जाता है. डाइटरी फाइबर शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर वेट लॉस में मदद करता है. यही कारण है कि जूस पीने से फाइबर के फायदे नहीं मिल पाते हैं.
Exit mobile version