Varanasi News: A mega employment fair will be held in Varanasi : – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आगामी 04 एवं 05 जनवरी को राजकीय आई0टी0आई0, करौंदी में वृहद स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा हैं। शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने आदि की कार्यवाही पूरी तरह निःशुल्क है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है.
register.kashisansadrojgarmela.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अब तक 9 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। रोजगार मेला का लक्ष्य इस बार 14 से 15 हजार युवाओं को रोजगार दिलाना है। पिछले साल इस मेले के माध्यम से 11,200 युवाओं को रोजगार मिला था।
Varanasi News: A mega employment fair will be held in Varanasi
Home – https://techbugs.in/