HomeentertainmentSapna chaudhary new video song जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ धमाल...

Sapna chaudhary new video song जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ धमाल मचा रही है

Sapna chaudhary new video song जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ धमाल मचा रही है – उनकी लोकप्रियता कैसी कि आए दिन वायरल वीडियो से ही इसका अंदाजा लगा सकते हैं। इस बीच उनका एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ धमाल मचा रही है। आपने उनके यूट्यूब वीडियो देख लिए तो सच में पागल हो जाएंगे।

Sapna chaudhary new video song जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ धमाल मचा रही है

इस बीच आप भी देख सकते हैं कि सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ दीवानी हो रही है। इस वीडियो में सपना चौधरी कूद-कूदकर लटके-झटके लगाती दिख रही हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है।

वे जब मंच पर आती हैं तो सामने बैठी फैंस की भीड़ बेकाबू हो जाती है, जिनके लटके-झटके हर किसी को पागल बना देते हैं। लोकप्रियता के मामले में वे बॉलीवुड की तमाम हिस्तियों को टक्कर देती हैं। इस गोरी नागोरी का एक ऐसा डांस वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गदर लटके-झटके लगाती दिख रही हैं।

कुछ मिनटों पहले साझा किए गए सपना चौधरी के इस वीडियो को 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, फैंस ने लाल दिल वाली इमोजी के साथ-साथ हार्ट आई इमोजी की बारिश कर दी है।

बता दें कि सपना चौधरी के भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में कई शानदार सॉन्ग हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, और रियलिटी शो ने उनकी लोकप्रियता को चार चांद लगा दिए थे।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read