HomeentertainmentJIO Financial Services पहला बॉन्ड इश्यू लाने की तैयारी में है मुकेश...

JIO Financial Services पहला बॉन्ड इश्यू लाने की तैयारी में है मुकेश अंबानी

JIO Financial Services पहला बॉन्ड इश्यू लाने की तैयारी में है मुकेश अंबानी – मुकेश अंबानी की कंपनी फंड जुटाने के लिए अपना पहला बॉन्ड इश्यू लाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी की मर्चेंट बैंकर्स के साथ बातचीत चल रही है रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जल्दी अपना पहला बॉन्ड इश्यू लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी पहले से ही मर्चेंट बैंकर्स के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी इस बॉन्ड इश्यू से बड़ा फंड जुटाने की तैयारी में है.

बैंकर्स  ने बताया है कि जियो बॉंन्ड (Bond) इश्यू कर करीब 5000 हजार करोड़ रूपए से लेकर 10,000 करोड़ रूपए जुटाने तक पर विचार कर सकती है।

JIO Financial Services पहला बॉन्ड इश्यू लाने की तैयारी में है मुकेश अंबानी

बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज चालू वित्त वर्ष (Financial Year) की आखिरी तिमाही में मार्केट में उतर सकती है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अपनी क्रेडिट रेटींग और अन्य सहमति के प्रक्रिया में हैं।जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इस वर्ष अगस्त के महीने में स़्टॉक मार्केट में दर्ज हुई थी। कंपनी के शेयर (share) बोम्बे स्टॉक (BSE) एक्सचेंज में 265 रूपए पर लिस्ट हुए थे। साथ ही कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) में 262 रूपए पर लिस्ट हुए थे।

जियो फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर प्राइस 

जियो फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर सोमवार के कारोबारी सत्र में 2.40 प्रतिशत या 5.20 रुपये की गिरावट के साथ 215.50 रुपये पर एनएसई पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई पर शेयर 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 215.60 रुपये पर बंद हुआ।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Must Read