HomeentertainmentOnline Booking ऑनलाइन चीजें खरीदते या बुकिंग समय इस बात का जरूर...

Online Booking ऑनलाइन चीजें खरीदते या बुकिंग समय इस बात का जरूर ध्यान रखें

Online Booking ऑनलाइन चीजें खरीदते या बुकिंग समय इस बात का जरूर ध्यान रखें – आज के समय में लगभग सभी काम घर बैठे हो जाते हैं। ऑनलाइन बुकिंग भी हम बिना किसी परेशानी के कर लेते हैं। लेकिन पिछले कई समय से देखा जा रहा है कि बुकिंग में फ्रॉड की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। साइबर पुलिस के पास भी ऐसे कई केस आ रहे हैं, जिसमें बुकिंग के बहाने से हजारों का चूना लग रहा है। ऐसा लोगों के साथ ना हो इसलिए सरकार भी समय-समय पर सचेत करती रहती है।

 

Online Booking ऑनलाइन चीजें खरीदते या बुकिंग समय इस बात का जरूर ध्यान रखें

होटल का रूम बुक करते समय बातों का ध्यान 

  • होटल बुक करते समय उसकी लुभावनी फोटोज़ पर न जाएँ। बार बार कमरे के अंदर की या लॉबी की फोटो ही हैं तो निश्चित है कि आस पास खुला स्थान नहीं है।
  • कमरे में चलने फिरने के लिए भी पर्याप्त स्थान होना चाहिए। अधिक कमरे बनाने के लालच में कई बार इसकी क़ुरबानी दे दी जाती है।
 ऑनलाइन टिकट बुक करते समय बातों का रखें ध्यान

IRCTC की ओर से अलर्ट जारी करते हुए रेल यात्रियों से कहा गया है कि वो ऑनलाइन टिकट बुक करते समय मास्टर पैसेंजर लिस्ट (Master Passenger List) में ज्यादा से ज्यादा 6 यात्रियों का नाम ही भरें. अगर वो इससे ज्यादा नाम भरते हैं तो 6 से ज्यादा भरे हुए नामों की जानकारी रेलवे को नहीं मिलेगी और आपके लिए मुश्किल बढ़ जाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Must Read