Palm Lines आइए जानते हैं कि क्या आपकी हाथ की लकीरों में भी धन लाभ का योग बन रहा है। – ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं में एक सामुद्रिक शास्त्र भी आता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सामुद्रिक शास्त्र एक रहस्यमयी शास्त्र है। जिसमें व्यक्ति के चेहरे की बनावट, शरीर की बनावट और हाथों की रेखाओं को देखकर उसके आने वाले भविष्य के बारे में बताया जा सकता है। सामुद्रिक शास्त्र में सबसे चर्चित हस्त रेखा विश्लेषण आता है, जिसमें हाथ की रेखाओं को ध्यान से देखकर उसके बारे में बताया जा सकता है।
Palm Lines आइए जानते हैं कि क्या आपकी हाथ की लकीरों में भी धन लाभ का योग बन रहा है।
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की हथेली सफेद और हाथ लंबे होते हैं और हथेली में सूर्य, गुरु और बुध पर्वत अच्छी तरह उभरे हुए होते हैं उनकी रुचि राजनीति में होती है. वहीं, गुरु पर्वत की चोटी से मस्तिष्क रेखा शुरू हो और नीचे आकर दो भागों में बंट रही हो, तो व्यक्ति राजनीति में अच्छा पद और रुतबा पाने में सफल होता है.
- ज्योतिष अनुसार अगर गुरु और बुध पर्वत कम उभार लिए होते हैं तो व्यक्ति नेता बनता है.
- वकालत में रुचि रखने वाले जातकों की हथेलियां अच्छी खासी चौड़ी होती हैं और उंगलियां छोटी. वहीं, हथेली लालिमा लिए होती हैं. ऐसे लोगों की हथेली में बुध और मंगल पर्वत अच्छी तरह उभरे हुए होते हैं. साथ ही मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा एकदम अलग-अलग रहती हैं.
- हस्तशास्त्र के मुताबिक कलाई से शुरू होकर मध्यमा उंगली तक जाने वाली रेखा को भाग्य रेखा है. हर किसी के हाथ में ये रेखा अलग-अलग होती है. किसी की भाग्य रेखा एकदम सीधी तो किसी की ये रेखा अन्य रेखाओं से कटी होती है. इन सभी रेखाओं का मतलब भी अलग-अलग होता है.
- हस्तशास्त्र के मुताबिक कलाई से शुरू होकर मध्यमा उंगली तक जाने वाली रेखा को भाग्य रेखा है. हर किसी के हाथ में ये रेखा अलग-अलग होती है. किसी की भाग्य रेखा एकदम सीधी तो किसी की ये रेखा अन्य रेखाओं से कटी होती है. इन सभी रेखाओं का मतलब भी अलग-अलग होता है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More