Health

Tips For Skin Care आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ गई है तो फिर से दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए आपको किसी महंगे सलून में जाने की जरूरत नहीं है

Tips For Skin Care आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ गई है तो फिर से दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए आपको किसी महंगे सलून में जाने की जरूरत नहीं है – त्वचा की खोई रंगत और निखार को पाने के लिए अगर आप भी कई तरीके अपनाकर थक गए हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको स्किन केयर में देसी घी के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये हर घर में मिलने वाला प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल आप भी डिहाइड्रेटेड और डल स्किन के लिए कर सकते हैं

Tips For Skin Care आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ गई है तो फिर से दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए आपको किसी महंगे सलून में जाने की जरूरत नहीं है वातावरण में बढ़ता प्रदूषण सभी के लिए चिंता का एक बड़ा विषय बन चूका है। यह न केवल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को बढ़ावा देता है, बल्कि त्वचा की सेहत को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। ऐसी असुविधाओं से बचने के लिए वातावरण में बेवजह गंदगी फैलाने से बचें साथ ही त्वचा संबंधी परेशानियों के प्रति अधिक सचेत रहना और त्वचा की देखभाल करना बेहद महत्वपूर्ण है

खोया हुआ निखार आएगा वापस

त्वचा के खोए हुए निखार को वापस पाने के लिए लोग न जाने कितने स्किन केयर प्रोडक्ट्स व घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले ठंडे पानी से मुंह धोने की आदत आपके खोए निखार को वापस ला सकती है। सुबह उठते ही मुंह धोने से स्किन पर लगी गंदगी साफ हो जाती है और रात को सोने से ठीक पहले मुंह धोने से त्वचा की गंदगी साफ हो जाती है, जिससे प्राकृतिक रूप से निखार आने लगता है। हालांकि, आपको दिन में भी कई बार मुंह धो लेना चाहिए

कच्चा दूध

टैनिंग और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए रात के समय एलोवेरा जैल लगाकर सोया जा सकता है. रात में सोने से पहले हथेली पर एक सो दो चम्मच कच्चा दूध (Raw Milk) लें और इसे उंगली से या फिर रूई की मदद से पूरे चेहरे पर मलकर सो जाएं.

गुलाबजल

स्किन पर गुलाबजल को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. कोई इसे टोनर की तरह लगाता है तो कोई फेस पैक्स में गुलाबजल डालकर चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाने की कोशिश करता है. आप गुलाबजल को रात में चेहरे पर रूई से लगाकर सो सकते हैं.

​एलो वेरा और विटामिन ई फेस मास्क

एलोवेरा में अमीनो एसिड, सैलिसिलिक एसिड और एंजाइम के साथ-साथ विटामिन ए, सी और ई जैसे एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। यह सूजन को कम करता है, कोलेजन को बढ़ावा देता है और आपकी त्वचा को यूवी किरणों के हानिकारक प्रभाव से बचाता है। एक विटामिन ई कैप्सूल से तेल निचोड़ें और इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin